कंगना रनौत ने अपने पहले नेशनल फिल्म अवॉर्ड को लेने के दौरान जो ड्रेस पहनी थी, वह उन्होंने खुद ही डिजाइन की थी। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होंने अपनी ड्रेस खुद डिजाइन की थी क्योंकि उनके पास किसी स्पेशल ड्रेस को खरीदने के लिए पैसे नहीं थे। कंगना रनौत ने अपने एक फैन पेज की ओर से किए गए एक ट्वीट के जवाब में यह बात लिखी थी। दरअसल फैन पेज पर उनकी एक तस्वीर शेयर की गई थी, जिसमें वह पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल से अवॉर्ड ले रही थीं। फैन की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए कंगना रनौत ने लिखा, ‘पहला नेशनल अवॉर्ड। इससे हमारी कई स्पेशल यादें जुड़ी हैं। मैं उन सबसे युवा एक्ट्रेस में से एक थी, जिसे यह अवॉर्ड मिला था।’
कंगना रनौत ने कहा कि खास बात यह है कि मुझे यह रोल एक महिला सेंट्रिक फिल्म के लिए मिला था और पुरस्कार भी एक महिला राष्ट्रपति से ही हासिल हुआ था। कंगना रनौत ने लिखा, ‘मैंने अपना सूट खुद डिजाइन किया था क्योंकि मेरे पास किसी स्पेशल ड्रेस को खरीदने के लिए ज्यादा पैसे नहीं थे। वैसे सूट कोई खराब नहीं था… नहीं?’ राष्ट्रपति से पुरस्कार लेने के दौरान कंगना रनौत ने अनारकली सूट पहन रखा था। दरअसल 2008 में आई फिल्म ‘फैशन’ में सोनाली गुजराल के कैरेक्टर के लिए उन्हें अवॉर्ड दिया गया था। इस फिल्म में कंगना रनौत सपोर्टिंग एक्ट्रेस के रोल में थीं।
इस फिल्म का डायरेक्शन मधुर भंडारकर ने किया था और इसमें प्रियंका चोपड़ा और मुग्धा गोडसे जैसी एक्ट्रेस भी शामिल थीं। कंगना रनौत फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म धाकड़ की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश में चल रही है। हाल ही में उन्होंने इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया था। इसमें कंगना रनौत एक्शन मोड में नजर आ रही हैं।
First Nationwide award, Many particular reminiscences hooked up to this, I used to be one of many youngest actresses to obtain the honour, additionally for a lady centric movie from a girl President. I designed my very own go well with didn’t manage to pay for to purchase one thing particular, the go well with wasn’t dangerous…nahin ? https://t.co/WPgaVsTjdV
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 23, 2021
फिल्म में उन्होंने एजेंट अग्नि का रोल प्ले किया है। इसी साल 1 अक्टूबर को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस फिल्म में वह एक महिला अधिकारी का रोल प्ले कर रही हैं, जो बच्चों की तस्करी और महिलाओं के खिलाफ अपराधों का खुलासा करती है। इस फिल्म के निर्देशक सोहेल मकलाई हैं।
Observe- यह आर्टिकल RSS फीड के माध्यम से लिया गया है। इसमें हमारे द्वारा कोई बदलाव नहीं किया गया है।