लंदन : सोमवार को ब्रिटेन में एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बची। ब्रिटेन के मोटरवे जंक्शन-3 M25 बस फिसल कर झाड़ियों में जाकर फंस गया जिसमें 41 लोग घायल हो गए जिसमे 7 बच्चे शामिल है जिसमे में 3 लोग को गंभीर चोटे लगी है। बाद में स्थानीय पुलिस ने बताया कि इस घटना के कारण किसी की मृत्यु नहीं हुई है।
दुर्घटना में फसी एक गर्भवती महिला भी थी जिसे उपचार की सख्त जरुरत थी। एक मुसाफिर ने गर्भवती महिला जो कार में थी उस कार को दुर्घटना वाले जगह पर ही किनारे कर दिया। महिला उपचार के लिए दुर्घटना वाली जगह के बगल में रुक गई थी। फिलहाल मां और उसके बच्चे को बचा लिया गया.
आपातकालीन दल दुर्घटना हुई मोटरवे जंक्शन-3 M25 बस को झाड़ी से बाहर उठाने के लिए एक क्रेन का उपयोग कर रहे हैं। देखे वीडियो:-
At the scene of the coach #crash on the #M25 J3 slip road, which caused severe delays during rush hour.
41 people injured, including seven children. Three with serious injuries.
Emergency crews currently using a crane to lift it out of the bush.
More on @KMTV_Kent tomorrow. pic.twitter.com/iGIHuBFxEG
— Cosh (@JoeCoshan) August 13, 2018