भारत बंगाल और असम के बाद नागालैंड में भी पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, सरकार ने की टैक्स में कटौती February 23, 2021 0 Facebook Twitter Pinterest WhatsApp पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत देने के लिए नागालैंड में टैक्स में कटौती की गई है। पेट्रोल और अन्य मोटर स्प्रिट पर कर की दर को 29.80% से घटाकर 25% प्रति लीटर या 18.26 रुपये से घटाकर… Note- यह आर्टिकल RSS फीड के माध्यम से लिया गया है। इसमें हमारे द्वारा कोई बदलाव नहीं किया गया है।