कुछ देर पहले ही आज (शुक्रवार) को ऑल्ट बालाजी की नई सीरीज ‘हिज स्टोरी’ (His Story) का एक पोस्टर रिलीज हुआ है। इस पोस्टर को एक ओर जहां सोशल मीडिया यूजर्स पसंद कर रहे हैं तो वहीं इस पोस्टर पर डिजाइन चोरी करने का भी आरोप लग गया है। ‘हिज स्टोरी’ के पोस्टर की तुलना 2015 में रिलीज हुई फिल्म LOEV के पोस्टर से हो रही है। वहीं खास बात ये है कि फिल्म LOEV और हिज स्टोरी, दोनों ही सेम सेक्स रिलेशनशिप पर आधारित हैं।
जहान बक्शी का ट्वीट
आर्ट डायरेक्टर और फिल्म मार्केटिंग स्ट्रेटजिस्ट जहान बक्शी ने ट्विटर पर लिखा, ‘ भाई ऑल्ट बालाजी, आप ठीक हो? मेरा मतलब अगर आपको पोस्टर डिजाइन के लिए कोई चाहिए तो मैं मदद कर सकता हूं, मैं वादा करता हूं कि मैं पैसे भी बहुत अधिक नहीं लूंगा। फिल्म LOEV का ये पोस्टर ‘टॉक पिजन को.’ द्वारा बनाया और रोहन पोरे द्वारा इलस्ट्रेट किया गया था। हमने इस पर महीनों बिताए थे। काफी पैसा और टाइम भी खर्च किया था। लेकिन इसके बाद भी एक बड़ा स्टूडियो जो कुछ नया कर सकता है, उसने इसे चोरी कर लिया, दुखद।’
This poster for LOEV was designed by @TalkPigeonCo and illustrated by Rohan Pore. We spent months on it. Investing solid time/money on a poster for an indie film is difficult. And yet, a studio which surely has the resources to commission original designs opts to steal it. Sad. pic.twitter.com/XYzGcFBmdZ
— JSB (@jahanbakshi) April 9, 2021
द मैरिड वुमन पर भी किया था ट्वीट
बता दें कि ऑल्ट बालाजी के हिज स्टोरी से पहले भी जहान बक्शी ने वेब सीरीज द मैरिड वुमन के पोस्टर्स पर भी चोरी का आरोप लगाया था। जहान ने ट्वीट करते हुए कहा था कि द मैरिड वुमन के पोस्टर केट विंसलेट की फिल्म Ammonite और ‘परसोना’ से कॉपीड हैं। गौरतलब है कि जहान बक्शी के अलावा LOEV के निर्देशक सुधांशु सारिया ने भी ट्वीट किया है।
Bro @altbalaji are you okay? I mean if you need someone to design posters I can help you, I promise it doesn’t cost that much pic.twitter.com/YdAGvjqZFj
— JSB (@jahanbakshi) April 9, 2021
Thirteen months of back and forth and so many drafts by the amazing minds at @TalkPigeonCo with oversight by @jahanbakshi and amazingly illustrated by artist @rohanpore just ripped off without any decency. (2)
— Sudhanshu Saria (@iamsuds) April 9, 2021
25 अप्रैल को रिलीज होगी हिज स्टोरी
गौरतलब है कि हिज स्टोरी का ट्रेलर 12 अप्रैल को रिलीज होगा, जबकि सीरीज 25 अप्रैल को रिलीज होगी। बता दें कि हिज स्टोरी में सत्यदीप मिश्रा और मृणाल दत्त बतौर मुख्य किरदार नजर आएंगे। वहीं प्रियामणि राज, निखिल भाटिया , मिखाइल गांधी, राजीव कुमार, परिणीता सेठ, अनमोल खतीजा और चारू शंकर भी इस कहानी का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।
Note- यह आर्टिकल RSS फीड के माध्यम से लिया गया है। इसमें हमारे द्वारा कोई बदलाव नहीं किया गया है।