अमिताभ बच्चन आज अपनी 47वीं वेडिंग ऐनीवर्सरी मना रहे है जिसको लेकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक कोलाज शेयर किया है। इसके अलावा उन्होंने अपना सीक्रेट भी बताया है।
अमिताभ बच्चन ने बताया की जब वह अपनी फिल्म ‘जंजीर’ के बॉक्स ऑफिस पर हिट हो जाने पर दोस्तों के साथ लंदन जाने का प्लान बनाया था। तब उनके पिता हरिवंशराय बच्चन ने पूछा था की उनके साथ कौन-कौन जा रहा है। जिस पर अमिताभ ने जवाब दिया था उनके साथ जया भी जा रही है।
View this post on Instagram47 years .. today .. June 3, 1973 .. !! Had decided if Zanjeer would succeed, we would along with a few friends go to London for the first time .. My Father asked who you going with ? When i told him who , he said you must marry her before you go .. else you don’t go .. So .. I obeyed .. !!
तब उनके पिता हरिवंशराय बच्चन ने कहा था की तब उन्हें जया से शादी करनी पड़ेगी। जिस पर अमिताभ बच्चन ने कहना मान लिया था और जया से शादी कर ली थी।
3 जून 1973 को अमिताभ बच्चन और जया शादी के बंधन में बंधे थे। आज उनकी शादी के 47 साल पूरे हो गए। जीवन में कई उतार-चढ़ाव के बाद भी आज वे दोनों साथ है। दोनों की लव स्टोरी और शादी वाकई लोगों के लिए इंस्पिरेशन है।