बॉलीवुड न्यूज़: कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन को लागू किया गया है ऐसे में सभी लोग अपने घरों में समय को व्यतीत कर रहे हैं। कोई घर के कामों में हाथ बटा रहा है तो कोई झाड़ू पोछा करता हुआ नजर आया है।
ऐसे में अब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन लॉकडाउन में अपनी फिटनेस पर पूरा समय दे रहे हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन अपने नाती अगस्त्य नंदा के साथ जिम करते दिखाई दिए। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी पोस्ट की है जो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है।
आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि अमिताभ बच्चन अपने नाती के साथ शीशे के सामने खड़े हुए फोटो को क्लिक कर रहे हैं और दोनों के हाथ में डबल दिखाई दे रहा है। वही अमिताभ बच्चन इस तस्वीर में काफी जोश में नजर आ रहे हैं।
View this post on InstagramFight .. fight the fit .. fit the fight .. reflective mirrors , laterally inverted imagery .. and the inspiration with Grandson ..
अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ‘फाइट .. फिट फाइट .. फाइट फाइट .. रिफ्लेक्टिव मिरर, बाद में इनवर्टेड इमेजरी .. और नाती से मिली प्रेरणा।’