Amritsar train accident: पंजाब के अमृतसर में रावण दहन का कार्यक्रम देखने के दौरान भीषण रेल हादसे में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वही इस हादसे पर रेलवे के अधिकारियो का कहना है की इस समारोह की जानकारी नहीं दी गई थी नहीं तो हादसा टाला जा सकता था। दशहरा के अवसर पर रेल की पटरी के पास रावण दहन का कार्यक्रम देखते सैकड़ों लोगो पर ट्रैन चढ़ते हुये निकल गयी।
#WATCH The moment when DMU train 74943 ran over people who were watching #Dussehra celebrations in Choura Bazar near #Amritsar (Source Unverified) pic.twitter.com/XJN37vB0md
— ANI (@ANI) October 19, 2018
जालंधर से अमृतसर की ओर आ रही डीएमयू लोकल ट्रेन संख्या 74943 से हादसा एक इंटरलॉक्ड लेवल क्रॉसिंग से लगभग 200 मीटर की दूरी पर हुआ। वही इस हादसे पर अमृतसर के स्टेशन सुप्रिटेडेंट आलोक मेहरोत्रा ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया की, हमें रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक अगर दशहरे कार्यक्रम की सुचना दी गयी होती तो हम ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड को पहले से ही इस कार्यक्रम के बारे में सूचित कर देते। उन्होंने आगे साफ़ कहा की ट्रेन अधिकारियों की गलती नहीं है क्रॉसिंग के लिए डाउन सिग्नल दिए जा चुके थे और जोड़ा क्रॉसिंग के गेट बंद थे।
Exact figure is not known but it is definitely more than 50-60. We are still evacuating people: Amritsar Police Commissioner SS Srivastava on #Amritsar train accident pic.twitter.com/6mTGADMILH
— ANI (@ANI) October 19, 2018
इस रेल हादसे पर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म महिंद्रा ने बताया की घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित अमृतसर सिविल हॉस्पिटल की शवगृह में लाशों का ढेर लगा हुआ है और हादसा इतना बड़ा है की हो सकता है शवगृह में लाशों को रखने के लिए जगह कम पड़ सकती है। उन्होंने आगे बताया की सिविल हॉस्पिटल और गुरु नानक हॉस्पिटल के शवगृह के बाहर लाशें फर्श पर पड़ी हुई थीं। बाहर परिजन शवों के साथ ठीक बर्ताव न होने पर गुस्से में थे।
60 dead & 51 injured in #Amritsar train accident: Chief Medical Officer of Civil Hospital, Amritsar. #Punjab pic.twitter.com/sud3CDImJX
— ANI (@ANI) October 19, 2018
गौरतलब है की रावण के जलने के बाद आग की लपटें तेज होने से काफी लोग रेल पटरी पर आकर देखने लगे। पटाखे की आवाज में ट्रेन के आने की आवाज नहीं सुन सके और ट्रेन बुरी तरह लोगों को कुचलते हुए निकल गई।