बॉलीवुड: बॉलीवुड नाना पाटेकर पर शोषण के आरोपों को लेकर तनुश्री दत्ता आजकल सुर्ख़ियो में है। उन्होंने नाना पाटेकर पर कई गंभीर आरोप लगाए है.लेकिन नाना पाटेकर ने सभी आरोपों से इंकार किया है। अभी ये मामला पुराना भी नहीं हुआ की तनुश्री दत्ता ने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पर आरोप लगाया है आरोप में तनुश्री दत्ता ने कहा है की डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री उन्हें कपड़े उतार कर डांस करने के लिए कह रहे थे। जिसके बाद से तनुश्री सुर्ख़ियों में बनी हुयी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तनुश्री दत्ता ने बताया की फिल्म ‘चॉकलेट’ के एक गाने की शूटिंग चल रही थी। जिसमे फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने शूटिंग के दौरान उन्हें कपड़े उतार कर डांस करने के लिए कहने लगे। कोहराम के अनुसार, फिल्म ‘चॉकलेट’ में इरफान के साथ एक गाने की शूटिंग चल रही थी कि तभी निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने सबके सामने कपड़े उतार कर डांस करने के लिए कहने लगे। तनुश्री दत्ता ने बताया की उस गाने की सीन में मेरी जरुरत नहीं थी फिर भी विवेक ने कपड़े उतार कर डांस करने के लिए कहा। उस समय इरफान खान वहाँ मौजूद थे।
इस मामले में ट्विंकल खन्ना, स्वरा भास्कर, रिचा चड्ढा और फरहान अख्तर जैसे कलाकार तनुश्री दत्ता को खुलकर समर्थन कर रहे हैं। लेकिन बॉलीवुड के बड़े सितारे सलमान खान और अमिताभ बच्चन इस मामले पर कुछ भी कहने से कतरा रहे है। इस मामले पर सलमान खान ने कहा की मुझे इसके बारे में कुछ पता नहीं इसलिए वह इस बारे में कुछ भी कह नहीं सकते है।
तनुश्री ने बताया कि फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने जब मुझे कपड़े उतार कर डांस करने के लिए कहा तो इरफान खान और सुनील शेट्टी दोनों वहाँ पर मौजूद थे। और परेशान होता देख इरफान ने विवेक से फौरन कहा कि मुझे पता है कैसे एक्टिंग करनी है। और मुझे क्यूज की जरूरत नहीं पड़ेगी। सुनील शेट्टी ने भी तनुश्री के पक्ष में आकर कहा था कि विवेक मैं उधर आ कर दूं तुझे क्यूज, तनुश्री दत्ता ने आगे कहा की इरफान खान और सुनील जैसे कलाकारों की वजह से ही मैं इस बॉलीवुड इंडस्ट्री में टिकी रही।
ताज़ा अपडेट पाने के लिए आप इस लिंक को क्लिक करके हमारे फेसबुक पेज को लाइक कर सकते है