भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (24 सितंबर) को जब सिक्किम के पाकयोंग में एयरपोर्ट का उद्घाटन कर रहे थे तब उन्होंने कहा की अब देश में एयरपोर्ट की संख्या बढ़कर 100 हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके दावा भी किया जिसमे लिखा की, “आज हमारे 100 एयरपोर्ट चालू हो गए हैं, इसमें से 35 एयरपोर्ट बीते 4 वर्षों में जुड़े हैं। आजादी के बाद से साल 2014 तक यानि 67 साल के बाद भी देश में 65 एयरपोर्ट थे। यानि 1 वर्ष में औसतन 1 हवाई अड्डा बनाया गया, बीते 4 वर्षों में औसतन 1 साल में 9 एयरपोर्ट तैयार हुए हैं।” लेकिन नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत आने वाले एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के आकड़े कुछ और ही कहते है।
#WATCH Sikkim: Prime Minister Narendra Modi inaugurates Pakyong Airport near Gangtok. https://t.co/yGSlhAxysN
— ANI (@ANI) September 24, 2018
वही जनसत्ता के अनुसार, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की 2013-14 की वार्षिक रिपोर्ट कहती है की 2014 तक देश में कुल 125 हवाई एयरपोर्ट थे। इनमें से 68 एयरपोर्ट पब्लिक के लिए थे और 26 सेना के लिए थे। मतलब देश में 2014 तक कुल 94 एयरपोर्ट काम कर रहे थे। इसके बाद 31 नॉन-ऑपरेशनल एयरपोर्ट थे। नरेंद्र मोदी सरकार के वित्तीय वर्ष 2017-18 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार देश में कुल 129 एयरपोर्ट हैं, इनमें से 23 अंतरराष्ट्रीय, 78 घरेलू, 8 कस्टम और 20 सेना के लिए एयरपोर्ट हैं। संसद के मानसून सत्र में भी एक सवाल के जवाब में नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा ने 19 जुलाई को लोकसभा में कहा की देश में कुल एयरपोर्टो की संख्या 29 हैं।
आज हमारे 100 एयरपोर्ट चालू हो गए हैं, इसमें से 35 एयरपोर्ट बीते 4 वर्षों में जुड़े हैं।
आजादी के बाद से साल 2014 तक यानि 67 साल के बाद भी देश में 65 एयरपोर्ट थे।
यानि 1 वर्ष में औसतन 1 हवाई अड्डा बनाया गया,
बीते 4 वर्षों में औसतन 1 साल में 9 एयरपोर्ट तैयार हुए हैं: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 24, 2018
आपको बतादे की प्रधानमंत्री मोदी ने 24 सितंबर को सिक्किम की राजधानी गंगटोक से करीब 30 किलोमीटर दूर पाकयोंग में पहले ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। ये राज्य का पहला ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बताया जा रहा है। चीन सीमा बॉर्डर से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पाकयोंग एयरपोर्ट करीब 201 एकड़ जमीन पर बना है। इस एयरपोर्ट को गांव से करीब दो किलोमीटर ऊपर पहाड़ियों को काटकर बनाया गया है। इस एयरपोर्ट की नीव साल 2009 में रखी गयी थी।
ताज़ा अपडेट पाने के लिए आप इस लिंक को क्लिक करके हमारे फेसबुक पेज को लाइक कर सकते है