बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अभिनेत्री अन्नया पांडे ने काफी कम समय में अपनी बड़ी पहचान बना ली है। अभिनेत्री अन्नया पांडे दिखने में बेहद खूबसूरत है और उसकी हाइट के तो जहां तहां चर्चे किये जाते हैं। आपको बता दें कि अभिनेत्री अन्नया पांडे कभी भी शूटिंग के वक्त लंबे जूते नहीं पहनती है।
एक फिल्म की शूटिंग के दौरान की उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई थी, जो काफी वायरल हुई। इन तस्वीरों में अनन्या पांडे की हाइट बहुत अधिक लग रही हैं। इन तस्वीरों में अनन्या पांडे शूटिंग से फ्री होकर खेतों में घूमती ही दिखाई दी थी।
उन्होंने खेतों में जाकर काफी पोज दिए। अनन्या पांडे की हाइट काफी बढ़िया तरह उनकी सूट करती हैं। जिसकी वजह से वह शूटिंग के वक्त लंबे जूते नहीं पहनती है। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री अनन्या पांडे की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं।
आपको बता दें कि अनन्या पांडे ने अभी तक केवल दो से 3 फिल्मों में काम किया हैं। इनकी पहली बॉलीवुड फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी। इसके बाद अनन्या पांडे फिल्म पति पत्नी और वो में नजर आई। जो लोगो को काफी पसंद आई थीं। अनन्या पांडे की अगली फिल्म खाली पीली 12 जून को रिलीज होने वाली हैं।