नई दिल्ली: दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ने की खबर है मीडिया खबरों के अनुसार, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रविवार से बुखार और गले में खराश की शिकायत है। वही उनका कोविड-19 टेस्ट करवाए जाएगा।
बताया जा रहा है कि कल दोपहर से सारी मीटिंग को कैंसिल कर दिया गया है और केजरीवाल ने खुद को आईसोलेट कर लिया है। बतादे की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल डायबिटीज पेसेंट है। वही जैसे ही लोगो को अरविंद केजरीवाल की तबियत खराब होने की खबर लगी वैसे ही सोशल मीडिया पर #TakeCareAK ट्रेंड करने लगा।
गौरतलब है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली में अस्पतालों का बंटवारा कर दिया है केजरीवाल सरकार की कैबिनेट ने अपने फैसले में कहा है कि अब उनके अस्पतालों में बाहरी मरीजों का इलाज नहीं होगा। हालांकि दिल्ली में स्थित केंद्र के अस्पतालों में बाहरी लोगों का इलाज हो सकता है।