राजधानी दिल्ली में चल रही कोरोना की चौथी लहर के बीच बेकाबू होते संक्रमण ने कोहराम मचा रखा है। बुधवार को एक दिन में पहली बार इस साल के सर्वाधिक 5500 से अधिक नए मरीज मिलने और 20 मरीजों की मौत ने स्थिति को और गंभीर कर दिया है। दिल्ली में अब संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 6.90 लाख के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही अब पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 6 फीसदी से अधिक हो गया है। मंगलवार को 5100 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 5506 नए मरीज मिले हैं, वहीं 20 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 11,133 हो गया है। आज 3363 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए, जबकि मंगलवार को यह संख्या 2340 थी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 6,90,568 हो गई है और 10,048 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
ये भी पढ़ें : दिल्ली में क्यों लगाया गया नाइट कर्फ्यू? सत्येंद्र जैन ने बताई असल वजह
राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस भी बढ़कर 19,455 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 6,59,980 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 11,133 हो गई है।
Delhi reports 5506 new #COVID19 cases, 3363 recoveries and 20 deaths in the last 24 hours.
Total cases 6,90,568
Total recoveries 6,59,980
Death toll 11,133Active cases 19,455 pic.twitter.com/SD17HdqulZ
— ANI (@ANI) April 7, 2021
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में कुल 90,201 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 52,477 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 37,724 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 15,165,413 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 7,98,179 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही अब दिल्ली में आज 417 नए कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के बाद इनकी संख्या भी बढ़कर 3708 पर पहुंच गई है, जबकि मंगलवार को इनकी संख्या 3291 थी।
सोमवार को 3548, रविवार को 4033, शनिवार को 3567 और शुक्रवार को 3594 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी।
कोविड-19 स्थिति पर सरकार की पैनी नजर
राजधानी में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि ‘आप’ सरकार महामारी की स्थिति को लेकर सतर्क है और स्थिति नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। पिछले कुछ दिनों में विभिन्न अस्पतालों में लगभग 2,000 बेड्स को बढ़ाया गया है और अगले कुछ दिनों में 2000-2500 और बेड्स की व्यवस्था की जाएगी।
ये भी पढ़ें : नाइट कर्फ्यू के कारण दिल्ली में नहीं होगा IPL मैच?
Note- यह आर्टिकल RSS फीड के माध्यम से लिया गया है। इसमें हमारे द्वारा कोई बदलाव नहीं किया गया है।