दिशा पाटनी अपनी फिटनेस के लिए काफी समय देती हैं। साथ ही इसका रिजल्ट वह फैन्स को दिखाना नहीं भूलतीं। रीसेंटली उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में कुछ तस्वीरें शेयर कीं। दिशा इनमें अपने ऐब्स फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। उनके इन फोटोज से फैन्स को जैकलीन फर्नांडिस की तस्वीर याद आ गई। बीते दिनों उन्होंने भी ऐब्स दिखाते हुए ऐसी ही तस्वीर शेयर की थी।
फिटनेस फ्रीक हैं दिशा पाटनी
दिशा पटानी अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनके वेकेशन के फोटोज खूब वायरल होते हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक और ऐसी तस्वीर शेयर की थी जो कि चर्चा में है। दिशा की तस्वीर में उनकी फिट बॉडी दिख रही है और यह तस्वीर जैकलीन की पुरानी तस्वीर की याद दिला रही है। जैकलीन की इस तस्वीर पर कई मीम बने थे और यह खूब वायरल थी।

इन फिल्मों का है फैन्स को इंतजार
वर्क फ्रंट पर बात करें तो जैकलीन अक्षय कुमार के साथ ‘राम सेतु’ फिल्म में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, इस बीच अक्षय कुमार को कोरोना हो गया और जैकलीन और नुसरत भरूचा ने खुद को आइसोलेट किया है। वहीं दिशा पाटनी सलमान खान के साथ ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ में दिखेंगी। फिल्म इस ईद को रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना की दूसरी लहर कम ना हुई तो यह अगल साल ईद तक टल सकती है। यह जानकारी खुद सलमान खान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी थी।
Note- यह आर्टिकल RSS फीड के माध्यम से लिया गया है। इसमें हमारे द्वारा कोई बदलाव नहीं किया गया है।