30 अक्टूबर को सानिया मिर्जा ने एक बेटे को जन्म दिया जिसके बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने ट्विटर पर ट्वीट करके इस बारे में बताया। साथ ही अपने बेटे का नाम का भी जिक्र किया। बताया की उनके बेटे का नाम इजहान होगा। हालाँकि अभी तक किसी ने बच्चे की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है। वही सानिया और शोएब के फैन बेटे की तस्वीर को लेकर काफी खुश नज़र आ रहे है।
Thank you from the bottom of our heart to everyone for the wishes from Sania and I, and our families.
Our son’s name is Izhaan ❤️ #BabyMirzaMalik ?? https://t.co/F7bPCnGnL6
— Shoaib Malik ?? (@realshoaibmalik) October 30, 2018
यही कारण है की लोग कई तरह के ट्वीट भी कर रहे है। ऐसे ही एक यूजर ने शोएब मलिक की बाबर आजम की एक फोटो शेयर करते हुये कैप्शन में लिखा कि “बेबी मिर्जा मलिक की लीक पिक्चर”, असल में इस फोटो में शोएब मलिक बाबर आजम को अपनी गोद में उठाये है यही कारण से यूजर ने दोनों के बेटे की ‘लीक’ पिक्चर बता दी। जिस पर शोएब प्रतिक्रिया देते हुये लिखा की बहुत अच्छा, लेकिन सभी को बताना चाहता हूं कि हमने अभी तक अपने बेटे इजहान की फोटो शेयर नहीं की है। हालांकि ये भी क्यूट बच्चा है, लेकिन बस हमारा नहीं है।
ha ha ha very funny ?
Just to let everyone know, we have not shared any picture of my son Izhaan. The ones out there is of a cute baby MashAllah, just not ours. #BabyMirzaMalik ?? https://t.co/Xdu26USrIg
— Shoaib Malik ?? (@realshoaibmalik) October 30, 2018
आपको बताते चले की मंगलवार को शोएब मलिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बेटे के जन्म की जानकारी दी थी। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर शोएब मलिक और सानिया मिर्जा को बधाई देने वालों की लाइन लग गई।