छत्तीसगढ़: 74 साल के छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन हो गया है। बता दें कि कार्डियक अरेस्ट के बाद अजीत जोगी को 9 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी लगभग 20 दिनों से कोमा में थे जिन्हें वेंटिलेटर की मदद से साँस दी जा रही थी। बुधवार देर रात फिर उनको कार्डियक अरेस्ट आया था। शुक्रवार को फिर उनकी हालत बिगड़ी थी।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, “अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने ट्वीट कर बताया की छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी का निधन हो गया है।”
Former CM of Chhattisgarh Ajit Jogi passed away: Amit Jogi, son of Ajit Jogi pic.twitter.com/4ITSIfsvGY
— ANI (@ANI) May 29, 2020
अजीत जोगी की इमली खाने के बाद तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद 9 मई की सुबह रायपुर के श्री नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बता दे कि डॉक्टरों ने पूर्व मुख्यमंत्री को उनका पसंदीदा गाना सुना कर उन्हें ऑडियो थेरेपी के जरिए कोमा से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे। कुछ हद तक डॉक्टर कामयाब भी हुए थे। लेकिन अब पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी इस दुनिया में नहीं है।