लखनऊ 7 जनवरी 2021। दलित चिंतक, आईपीएफ के प्रवक्ता और संघर्षों के साथी पूर्व आईजी एसआर दारापुरी की पत्नी कान्ता देवी के देहावसान पर शोक व्यक्त करते हुए रिहाई मंच ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
रिहाई मंच अध्यक्ष मुहम्मद शुऐब ने कहा कि कान्ता देवी पिछले कुछ वर्षों से गंभीर बीमारी से पीड़ित थीं, 74 साल की आयु में उनका देहान्त हो गया। दारापुरी जी के संघर्षों में उनका बड़ा योगदान था।
रिहाई मंच अध्यक्ष ने कहा कि सीएए विरोधी आंदोलन के बाद जिस प्रकार से दारापुरी के खिलाफ राज्य द्वारा दमनात्मक कार्रवाई की गई, उन्हें जेल में डाला गया, सम्पत्ति कुर्क करने के नाम पर परिजन को परेशान किया गया।
उस कठिन दौर में भी कान्ता देवी बीमारी की हालत में रहते हुए अपने पति के संघर्षों को ऊर्जा देती रहीं। ऐसी बहादुर महिला का हम सबको छोड़कर चला जाना बड़ी क्षति है। हम इस दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ हैं।
द्वारा-
राजीव यादव
महासचिव, रिहाई मंच