ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 53 रनों से हराया। कंगारू टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही इस मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहे। न्यूजीलैंड की तरफ से डेवोन कॉन्वे ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए महज 59 गेंदों में 99 रनों की आतिशी पारी खेली, जबकि ईश सोढ़ी ने गेंदबाजी में चार विकेट झटके। इसी बीच, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में शामिल केन रिचर्ड्सन, डैनियन सैम्स और ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन भी काफी निराशाजनक रहा, जिसके बाद ट्विटर पर फैन्स ने आरसीबी को जमकर ट्रोल किया है।
Daniel Sams 4-0-40-2
K.Richardson 4-0-42-0
Josh Philippe 2(3)
Maxwell 1(5)RCB :: pic.twitter.com/Z9cJHHmkYW
— THUG 1 (@thug1one) February 22, 2021
RCB players in Today’s Aus vs NZ match
Josh Philippe 2(3)
Maxwell 1(5)
Daniel Sams 4-0-40-2
Adam Zampa 3-0-20-0
Kane Richardson 4-0-42-0
Kyle Jamieson 3-0-32-1RCB fans: pic.twitter.com/TVGaq3aHFD
— Mysuru Memes (@MysuruMemes) February 22, 2021
आईपीएल 2021 के ऑक्शन में आरसीबी की टीम ने ग्लेन मैक्सवेल को 14.25 करोड़ में खरीदा था, जबकि टीम ने केन रिचर्ड्सन को नीलामी से पहले रिटेन किया था। वहीं, डैनियल सैम्स को बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड किया था। कीवी बल्लेबाजों ने पहले टी20 मैच में केन रिचर्ड्सन और सैम्स की जमकर पिटाई की। रिचर्ड्सन ने अपने चार ओवर के स्पेल में बिना किसी विकेट के 42 रन लुटाए, जबकि डैनियल सैम्स ने 4 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट झटके। 14.25 करोड़ में बिकने वाले ग्लेन मैक्सवेल भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जिसके बाद ट्विटर पर फैन्स ने आरसीबी की टीम को लेकर जमकर मजे लिए हैं।
Bad day for RCBians who played this match
Philippe: 2(3)
Maxwell: 1(5), 0-9(1)
Sams: 1(3), 2-40(4)
Zampa: 13*(8), 0-20(3)
K Richardson: 5(5), 0-42(4)
Jamieson: 1-32(3)— Virarsh (@Cheeku218) February 22, 2021
Daniel Sams and Kane Richardson got brutally smashed in death overs ☠️. Next is Kyle Jamieson.
RCB could be the first team to concede 300 in T20 cricket.
— Sai Krishna (@SaiKingkohli) February 22, 2021
कॉन्वे ने अपने 99 रनों की पारी के दौरान 10 चौके और तीन लंबे सिक्स लगाए। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज कीवी बल्लेबाज के आगे पूरी तरह से बेबस नजर आए और रनों की गति को रोकने में नाकाम रहे। कॉन्वे की इस पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 184 रनों का मजबूत स्कोर किया। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम महज 131 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ईश सोढ़ी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर के स्पेल में महज 28 रन देकर 4 विकेट झटके। पांच मैचों की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड ने 1- की बढ़त बना ली है।
Note- यह आर्टिकल RSS फीड के माध्यम से लिया गया है। इसमें हमारे द्वारा कोई बदलाव नहीं किया गया है।