

आप नेता सौरभ भारद्वाज (Photo Credits-AAP Twitter)
अहमदाबाद, 23 फरवरी 2021. गुजरात के नगर निगम चुनावों (Gujarat Civic Polls Result 2021) में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को पछाड़ दिया है. हालांकि सूरत नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबको चौंका दिया है. सूरत (Surat) में आप ने 27 सीटों पर जीत दर्ज की है. यही कारण है कि चुनाव नतीजों से आप के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने नतीजों पर बात करते हुए बीजेपी और कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है. साथ ही सौरभ ने कहा कि जब तक कांग्रेस खत्म नहीं होगी, BJP की सरकार बनती रहेगी.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब तक कांग्रेस खत्म नहीं होगी, भाजपा की सरकार बनती रहेगी. राहुल गांधी राजनीति की रेसलिंग के वो खिलाड़ी है जिससे लड़ने के लिए मोदी जी खुद चुनते है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी बनाम पीएम मोदी करके मोदी जी को निर्विरोध देश का नेता बनाया जा रहा है. उन्होंने कांग्रेस को BJP के लिए राजनीतिक ऑक्सीजन भी बताया है. यह भी पढ़ें-Gujarat Civic Polls Result 2021: गुजरात की सभी 6 नगर निगमों में बीजेपी नंबर वन, सूरत में AAP से पिछड़ी कांग्रेस, AIMIM का भी खुला खाता
AAP का ट्वीट-
जब तक कांग्रेस खत्म नहीं होगी, भाजपा की सरकार बनती रहेगी।
राहुल गांधी राजनीति की रेसलिंग के वो खिलाड़ी है जिससे लड़ने के लिए मोदी जी खुद चुनते है। राहुल गांधी बनाम मोदी करके मोदी जी को निर्विरोध देश का नेता बनाया जा रहा है। कांग्रेस BJP के लिए राजनीतिक ऑक्सीजन है- @Saurabh_MLAgk pic.twitter.com/h2ec2PyVlA
— AAP (@AamAadmiParty) February 23, 2021
आप विधायक ने यह भी कहा कि अब लोग बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस को वोट कर रहे हैं. लेकिन कांग्रेस के जीतने के बाद भी बीजेपी की ही सरकार बन रही है. यह चीज गोवा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश में और अब पुडुचेरी में हुई है इसलिए लोग अब भारतीय जनता पार्टी के ऑप्शन के रूप में कांग्रेस की जगह आम आदमी पार्टी की तरफ रुख कर रहे हैं.
Note- यह आर्टिकल RSS फीड के माध्यम से लिया गया है। इसमें हमारे द्वारा कोई बदलाव नहीं किया गया है।