बिहार: मंगलवार सुबह नवगछिया में ट्रक और बस की आमने-सामने टक्कर में 9 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए है। मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा नवगछिया में खरीक थाना क्षेत्र के अम्भो चौक के समीप एनएच-31 पर हुआ।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, “बिहार भागलपुर के नौगछिया में ट्रक और बस की टक्कर में कम से कम 9 मजदूरों की मौत और कई घायल जिस ट्रक में मजदूर यात्रा कर रहे थे, वह टक्कर के बाद सड़क से गिर गया। बचाव अभियान जारी है।”
Bihar: At least 9 labourers dead & several injured after a truck & a bus collided in Naugachhia, Bhagalpur. The truck in which the labourers were travelling, fell off the road following the collision. Rescue operation underway. pic.twitter.com/rGVxw6xQVh
— ANI (@ANI) May 19, 2020
गौरतलब है की लॉकडाउन से बेबस हुए प्रवासी मजदूर लगातार सड़क हादसे का शिकार हो रहे है। यूपी के महोबा में मंगलवार सुबह एक डीसीएम अचानक पलट जाने से 3 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी जबकि 12 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए।
मंगलवार सुबह महाराष्ट्र के यवतमाल में एक ट्रक और बस की टक्कर में 4 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई जबकि 15 जख्मी हो गए। सभी प्रवासी मजदूर बस में सवार होकर सोलापुर से झारखंड जा रहे थे।