ब्रिसबेन में 89 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले ऋषभ पंत ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर गाबा में बनाए जीत के प्लान को लेकर खुलासा किया है। पंत ने पुजारा के आउट होने के बाद सुंदर के साथ मिलकर एक बेशकीमती पार्टनरशिप की थी, जिसके चलते भारत की टीम गाबा के मैदान पर कंगारू टीम को पहली बार हराने में सफल रही थी। विराट कोहली की गैरमौजदूगी और खिलाड़ियों की चोटों के जूझने के बावजूद अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी थी।
IND vs AUS: रविचंद्रन अश्विन ने किया बड़ा खुलासा, सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ लिफ्ट में टीम इंडिया को
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत करते हुए पंत ने बताया कि गाबा में बल्लेबाजी करते वक्त उनके दिमाग में मैच को ड्रॉ करवाने का कोई भी इरादा नहीं था। उन्होंने कहा, ‘हारना कभी भी एक ऑप्शन नहीं है, लेकिन जीतना हमेशा एक बेहतर विकल्प रहता है। मेरा माइंडसेट यही था कि टीम को सीरीज में जीत दिला सकूं, ताकि यह टूर यादगार बन जाए। दिन के आखिरी में, भारत के लिए मैच जीतना सबकुछ है। इससे ऊपर कोई भी चीज नहीं है।’ वॉशिंगटन सुंदर के साथ हुई साझेदारी और गेम प्लान पर बात करते हुए पंत ने कहा, ‘मैंने वॉशी ( वॉशिंगटन सुंदर) को कहा कि वह एंकर का रोल निभाए और मैं बड़े शॉट्स के लिए जाता हूं। लेकिन, उन्होंने कहा कि वह बड़े शॉट्स लगाना चाहते हैं। इसके बाद हम दोनों ही शांत बैठे और फैसला किया कि किसी एक को एंकर का रोल निभाना पड़ेगा और एक को शॉट्स लगाने के लिए जाना होगा। वॉशिंगटन ने वो रोल अदा किया।’
IND vs AUS: सुरेश रैना ने बताया, ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले ऋषभ पंत ने कही थी यह बड़ी बात
सिडनी टेस्ट में चोटिल होने के बावजूद 97 रनों की शानदार पारी खेलने पर बात करते हुए पंत ने कहा, ‘जब मैं सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन 97 रनों पर आउट हुआ। तो मैंने सोचा कि अगर मैं देर तक बैटिंग करता तो टीम को जीत दिला सकता था। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता अगर मुझे बल्लेबाजी से पहले दो इंजेक्शन लेने पड़ते। मैं उस जोन में था, जहां मैं हाथ आए किसी भी मौके को गंवाना नहीं चाहता था, तो मैंने इस बात का ध्यान रखा कि मैं ब्रिसबेन में अंत तक क्रीज पर रहूं।’ पंत ने कहा कि उनको 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में आउट होने का काफी मलाल था और वह ऐसे टीम को मुश्किल स्थिति से निकालकर जीत दिलाना चाहते थे।
Observe- यह आर्टिकल RSS फीड के माध्यम से लिया गया है। इसमें हमारे द्वारा कोई बदलाव नहीं किया गया है।