भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे Ind Vs Nz 1st ODI मैच के पहले वनडे में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की है। यह मैच नेपियर में खेला जा रहा है। शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए शुरुवाती दौर में ही न्यूजीलैंड को दो विकेट झटक दिए। जिससे टीम फिर उभर नहीं पाई। वही टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया में बेहतर परफॉर्मेंस को देखते हुए इस सीरीज में भी टीम इंडिया को जीत का दावेदार बताया जा रहा है। लेकिन दुनिया की तीसरे नंबर की टीम न्यूजीलैंड को हलके में लेनी की टीम इंडिया भूल नहीं करेगी।
Shami taking the 2nd one.
NZ fown 18/2#INDvNZ #NZvIND #NZvsIND pic.twitter.com/KaYEyMJvEC— Ankit M (@MSDian_4ever) January 23, 2019
वही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए शुरुआत में ही न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो को क्लीन बोल्ड कर दिया। जिसके बाद टीम दोबारा लय में नहीं आ पाई। इसी के साथ मोहम्मद शमी एक नया रिकॉर्ड अपने नाम करने हुए वन-डे क्रिकेट में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन चुके है।
ಮುನ್ರೋ ಮನೆಗೆ… pic.twitter.com/r5iYin1OXx
— Vijay'S (@VijayS5441) January 23, 2019
इससे पहले यह रिकॉर्ड तेज़ गेंदबाज इरफान पठान के पास था और दूसरे नंबर पर जहीर खान थे लेकिन सबको पीछे छोड़ते हुए मोहम्मद शमी नंबर एक पर आ गए है। वही इरफान पठान की बात करे तो उन्होंने 59 वन-डे मैचों में 100 विकेट लिए थे। वही टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान 65वें वन-डे मैच में 100 विकेट पूरे किए थे।
इसके अलावा पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर और जवागल श्रीनाथ की बात करे तो अगरकर ने 67वें वन-डे मैच में 100 विकेट पूरे किए थे तथा श्रीनाथ ने 68वें वन-डे मैच में 100 विकेट पूरे किए थे।