भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी से अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेला जाना है। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला यह पहला इंटरनैशनल मैच होगा। यह मैच डे-नाइट होगा और इसे पिंक बॉल से खेला जाएगा। भारत ने अपना पिछला पिंक बॉल टेस्ट ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेला था, जिसमें दूसरी पारी में टीम इंडिया 36 रन ही बना सकी थी, जो टेस्ट क्रिकेट में भारत का लोएस्ट स्कोर भी है। अहमदाबाद डे-नाइट टेस्ट से पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने माइंड गेम खेलते हुए टीम इंडिया को इस मैच की याद दिलाई, तो वहीं टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने अपने कमेंट से उनकी बोलती बंद कर दी है।
’99 रनों से शतक से चूके मैक्सवेल’, ट्विटर पर फैन्स ने RCB के लिए मजे
दरअसल ईएसपीएन क्रिकइंफो ने जो रूट का एक बयान ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा है कि 36 ऑलआउट हमारा फोकस होगा, क्योंकि यह उनके लिए चिंता की बात होगी, उनके दिमाग में यह चल रहा होगा। इस पर जाफर ने जवाब देते हुए ट्वीट किया, ‘पिछली बार इंग्लैंड ने डे-नाइट टेस्ट खेला था, उसमें उनका स्कोर 27/9 था, न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम 58 रन पर ऑलआउट हो गई थी। मैं बस बता रहा हूं।’
आर्चर का माइंड गेम, कहा-अगर ऐसा हो गया तो सीरीज हमारी गिरफ्त में होगी
Last time England played a d/n test they were 27/9 Vs NZ (58 all out)😏 #JustSaying #INDvsENG https://t.co/Pjz7FnEOUz
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) February 23, 2021
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें से पहला मैच इंग्लैंड ने और दूसरा मैच भारत ने जीता था। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज के बचे हुए मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम हैं। इस सीरीज के रिजल्ट से यह तय होगा कि कौन सी टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सीजन के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंच चुका है, जबकि भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें फाइनल में पहुंचने की दौड़ में बनी हुई हैं।
Note- यह आर्टिकल RSS फीड के माध्यम से लिया गया है। इसमें हमारे द्वारा कोई बदलाव नहीं किया गया है।