भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 24 फरवरी से खेला जाएगा। चार मैचों की टेस्ट सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है। चेन्नई में खेले गए दूसरे मैच में पिच से स्पिनर गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही थी। इस पिच को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। सोमवार को हुए प्रेस कांफ्रेंस में जब टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा से यह पूछा गया कि क्या इंग्लैंड को ध्यान में रखकर इस तरह की पिच बनाई जा रही है। उनका जवाब था कि सभी टीम को होम एडवांटेज मिलता है। रोहित के इस बयान का इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भी समर्थन किया है।
रूट ने भारत को याद दिलाया 36 ऑल-आउट, जाफर ने कर दी बोलती बंद
ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते जो रूट ने कहा, ‘सभी टीमों को होम एडवांटेज मिलता है, मैं इसमें विश्वास भी रखता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘जब आप विश्व के अलग-अलग हिस्सों में खेलने जाते हैं, वहां खेलने की अपनी मुश्किलें होती हैं। लेकिन टेस्ट क्रिकेट की यही खुबसूरती भी है। आपके पास एक बेहतरीन स्कावाड होता है ऐसी परिस्थितियों के लिए।’
अर्जुन तेंदुलकर पर लगे नेपोटिजम के आरोप, सचिन ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा, ‘भारत, इंग्लैंड, और ऑस्ट्रेलिया में अलग-अलग परिस्थितियां रहती है, और यही उसे स्पेशल बनाता है। विश्व के अलग-अलग जगहों पर खेलना एक प्रकार की चुनौती लाता है। अगर आप सफल होना चाहते हैं, तो आपको शानदार खिलाड़ियों की जरूरत पड़ेगी’ उन्होंने कहा, ‘अगर हम पिछले हफ्ते की बात करें तो यह नहीं है कि वह एक शानदार पिच थी, लेकिन हम जीत के हकदार भी नहीं थे। अगर हम विश्व की नम्बर एक टीम बनना चाहते हैं तो इससे निबटना होगा।’
Note- यह आर्टिकल RSS फीड के माध्यम से लिया गया है। इसमें हमारे द्वारा कोई बदलाव नहीं किया गया है।