
Jio ने आईपीएल के फैंस के लिए खास प्लांस पेश किए हैं, जिनमें उन्हें Disney+ Hotstar VIP का फ्री एक्सेस मिलेगा.
जियो के 401 रुपये के प्लान के साथ जियो सिनेमा (JioCinema), जियो टीवी (JioTv), जियो न्यूज (JioNews), जियो सिक्योरिटी (JioSecurity) और जियो क्लाउड (JioCloud) का फ्री एक्सेस भी मिलता है. जियो आईपीएल 2021 (IPL 2021) में सभी आठ टीमों को स्पॉन्सर कर रही है.
रिलायंस जियो यूजर्स को दे रही है इन सबका भी फ्री एक्सेस
जियो के 401 रुपये के प्लान के साथ जियो सिनेमा (JioCinema), जियो टीवी (JioTv), जियो न्यूज (JioNews), जियो सिक्योरिटी (JioSecurity) और जियो क्लाउड (JioCloud) का फ्री एक्सेस भी मिलता है. बता दें कि जियो आईपीएल 2021 में सभी आठ टीमों को स्पॉन्सर कर रही है. कंपनी ने इसके अलावा कई प्लान पेश किए हैं, जिनमें आपको आईपीएल 2021 का हर मैच घर बैठे देखने का मौका मिलेगा. ग्राहकों को शत-प्रतिशत फायदा पहुंचाने के लिए जियो ने डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के साथ साझेदारी की है. बता दें कि जियो के सभी पोस्टपेड प्लस प्लान के यूजर्स को आईपीएल 2021 का हर मैच एक्सेस करने की सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ें- Gold Price Today: सोने की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी, चांदी 700 रुपये से ज्यादा उछली, देखें नए भावजियो 401 प्लान के अलावा ये भी प्लांस किए गए हैं लॉन्च
जियो ने प्रीपेड प्लांस में 401 रुपये के अलावा 598 रुपये का खास प्लान भी पेश किया है. इसमें यूजर्स को रोज 2GB डेटा के साथ 56 दिन की वैधता मिलेगी. इसके अलावा जियो 777 प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डेटा के साथ 84 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है. इसमें 5GB अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा. वहीं, 365 दिन वैधता के साथ रोजाना 2GB डेटा वाला प्लान 2599 रुपये में मिलेगा. इसमें यूजर्स को 10GB अतिरिक्त डेटा भी उपलब्ध कराया जाएगा. इन सभी प्लांस के साथ डिज़्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी (Disney+Hotstar VIP) का एक साल का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है.
(डिस्केलमर:- न्यूज18 हिंदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का हिस्सा है. नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास ही है.)