इंटरनेट रातों-रात किसी को भी फेमस कर सकता है चाहे वह डांसिंग अंकल हो या फिर भारत का उसैन बोल्ट, लेकिन इन दिनों डांसिंग अंकल नहीं बल्कि डांसिंग डॉक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिन्हे इंटरनेट ने रातों-रात सुपरस्टार बना दिया है। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित हॉस्पिटल के डर्मेटोलॉजी डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर जी सूर्यनारायण ने तेलुगू एक्टर ए नागेश्वर राव के स्टाइल का डांसिंग वीडियो वायरल हो रहा है।
डॉक्टर ने हॉस्पिटल में स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डांस किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में डॉ सूर्य नारायण ने कहा कि मैं पिछले कई सालों से डांस कर रहा हूं पिछले साल आंध्र मेडिकल कॉलेज विशाखापट्टनम में साथ पढ़ चुके साथियों की रिक्वेस्ट पर मैंने लास वेगास में डांस किया था जो कॉलेज दिनों की याद दिला देता है फिलहाल अब हमारे दोस्त अमेरिका में रहते हैं।
Watch: Actor Akkineni Nageshwara Rao's steps make Visakhapatnam dancing doctor a viral sensation#Visakhapatnam #AndhraDoctor pic.twitter.com/Ilgd8Ntjcq
— TOI Vizag (@TOIVizagNews) August 20, 2019
डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने पहली बार 1981 में मेडिकल कॉलेज में डांस किया था। साथ ही वह 200 से ज्यादा कार्यक्रम में डांस कर कर चुके हैं वह तेलुगू एक्टर नागेश्वर राव के बहुत बड़े फैन हैं और उन्ही की स्टाइल में डांस करते है।