लॉकडाउन के बीच मध्य प्रदेश के गुना जिले में सड़क दुर्घटना में यूपी के 3 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, प्रवासी मजदूरों से भरा ट्रक गुना बाईपास के निकट शिवपुरी की तरफ से आ रही थी पिकअप से टकरा गया। ट्रक और पिकअप की टक्कर में एक अन्य ट्रक भी चपेट मे आ गया।
इस सड़क हादसे में यूपी के जिला आजमगढ़ के गांव अमदई के रहने वाले महेश प्रजापति तथा गाजीपुर जिले के देवकथिया निवासी दीपक प्रजापति एवं प्रमोद पाल की मौत हो गई है। इस सड़क हादसे में तीनों वाहनों में मिलाकर 40 प्रवासी मजदूर घायल हुए हैं।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की, “गुना बाईपास सड़क दुर्घटना में दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि कई घायल हो गए। घायल को अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।”
Madhya Pradesh: Two dead and several injured after the vehicle they were travelling in met with an accident on Guna bypass. Police says, "the vehicle they were in was behind the two trucks that met with an accident. Injured have been shifted to hospital." (15.5) pic.twitter.com/Bb9OFyRhCW
— ANI (@ANI) May 15, 2020
मीडिया में छपी खबर के अनुसार, घायल हुए लोगों में सीता देवी पत्नी राजेश कुमार प्रजापति यूपी के रहने वाले हैं इसके अलावा सितारा पत्नी सुरेंद्र, प्रीतम पुत्र बृजेश कुमार, राजेश कुमार, सुमन पुत्र रामदेव यह सभी प्रवासी मजदूर गाजीपुर के रहने वाले हैं।
वही विकास पुत्र राजकुमार मिर्जापुर तथा राजेश प्रजापति आजमगढ़ के निवासी है। भगवान पुत्र नत्थूराम, रवि पुत्र सुरेंद्र, प्रदीप प्रजापति पुत्र जितेन्द्र गाजीपुर सहित अन्य शामिल है।