महाराष्ट्र में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है बुधवार को सबसे ज्यादा 1495 लोगों के संक्रमित होने के बाद महाराष्ट्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 25922 पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना की वजह से 54 लोगों की जानें भी जा चुकी हैं। अब तक कुल 975 मौते हो चुकी है।
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि, “महाराष्ट्र में बुधवार को 1495 कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए, जो राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा मामला है। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 25922 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 54 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद कुल मौत की संख्या 975 हो गई है।”
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, “महाराष्ट्र में आज 1495 नए कोरोना के मामले सामने आये और 54 मौतें हुईं, कुल मामलों की संख्या 25,922 और मौतों की संख्या बढ़कर 975 हो गई। राज्य में अब तक 5,547 मरीजों को रैफर / डिस्चार्ज किया गया है।”
1495 new #COVID19 cases & 54 deaths reported in Maharashtra today, taking total number of cases to 25,922 & deaths to 975. 5,547 patients have been recovered/discharged in the state so far. 15747 cases & 596 deaths have been reported in Mumbai: Maharashtra Health Department pic.twitter.com/eLncYMTSIc
— ANI (@ANI) May 13, 2020
वहीं महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले मुंबई में है मुंबई में 15747 लोग कोरोना की जद में है। जबकि 596 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है।
केंद्र स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 74281 पहुंच गयी है। जबकि 24385 लोग ठीक हो चुके हैं वहीं 2415 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं। अभी भी कोरोना के 47480 केस एक्टिव है।