चंडीगढ़: कोरोना वायरस के खतरनाक प्रकोप से पूरी दुनिया जूझ रही है। भारत में कोरोना वायरस के मरीजों के संभावित इलाज हेतु एमडब्ल्यू वैक्सीन का सफल ट्रायल पूरा हो चुका है।
हालांकि, अब एम्स, दिल्ली, भोपाल और पीजीआई चंडीगढ़ के 40 मरीजों पर इसका ट्रायल होगा। कोरोना वायरस को लेकर अब तक कोई दवा सामने नहीं आई है।
चंडीगढ़ पीजीआईएमईआर के निदेशक डॉ. जगत राम ने कहा कि ‘एमडब्ल्यू वैक्सीन’ दवा का सेफ्टी ट्रायल पूरा हो चुका है। लेकिन इसका वास्तविक परीक्षण पीजीआई चंडीगढ़, एम्स-दिल्ली और एम्स भोपाल में 40 रोगियों पर किया जाएगा। (सदफ हसन की रिपोर्ट)