पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के बाद अब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी भी कोरोना की चपेट में आ गये है। यह जानकारी पकिस्तांनी मीडिया ने दी है।
इससे पहले पाकिस्तानी रेल मंत्री शेख राशिद कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। जिसकी जानकारी पाकिस्तानी रेल मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया था। नई एजेंसी एएनआई के अनुसार, “पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।”
Former Pakistan Prime Minister Yousuf Raza Gilani tests positive for #COVID19: Pakistan Media (file pic) pic.twitter.com/ftq0g7gFKj
— ANI (@ANI) June 13, 2020
बतादे की पाकिस्तान में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। शाहिद अफरीदी ने ट्विटर पर लिखा, “मैं गुरुवार से अस्वस्थ महसूस कर रहा हूं; मेरा शरीर बुरी तरह से दर्द कर रहा था। मेरा परीक्षण नहीं हुआ है और दुर्भाग्य से मैं COVID-19 पॉजिटिव हूं। शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की आवश्यकता है, इंशाअल्लाह”
I’ve been feeling unwell since Thursday; my body had been aching badly. I’ve been tested and unfortunately I’m covid positive. Need prayers for a speedy recovery, InshaAllah #COVID19 #pandemic #hopenotout #staysafe #stayhome
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) June 13, 2020