पाकिस्तान: पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश साकिब निसार का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो पानी का फार्मूला बता रहे है। जिसे सुनकर आप भी हॅसने लगेंगे।
इस वीडियो में उन्होंने पाकिस्तान में पानी की किल्लत को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में पानी चार सोर्सेस से आते हैं। पाकिस्तान में एक भी सोर्स नहीं है पानी कहां से आएगा। इस बारे में सोचना पड़ेगा।
How did I miss this?
Chief Justice of Pakistan: We have the formula for water, H 2 0
(Not H 2 O) pic.twitter.com/YXAs1ETfgl
— Gul Bukhari (@GulBukhari) October 22, 2018
न्यायाधीश ने आगे किसी से पूछते हुये कहा की पानी का फॉर्मूला एचटू जीरो होता है बस इतना बोलना ही था की एक पत्रकार ने इस वीडियो को शेयर कर दिया।
आपको बता दें कि पानी का फॉर्मूला H2O होता है, न कि H20 , पाकिस्तान के CJ का पानी फार्मूला वाला वीडियो वायरल हो रहा है।