पाकिस्तान भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन को शुक्रवार को रिहा करेगा। जिसका ऐलान खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तानी संसद के जॉइंट सेशन में किया। साथ ही पाक पीएम ने यह भी कहा की वो भारत और पाकिस्तान के बीच और तनाव नहीं चाहते है।
बतादे की बुधवार को पाकिस्तानी सेना ने अभिनंदन को गिरफ्तार कर लिया था तभी से पुरे देश में रिहाई की माँग उठ रही थी।
आपको बतादे की पायलट अभिनंदन की रिहाई सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी की जा रही थी। पाकिस्तान के लाहौर में लोगो ने सड़को पर उतर कर पायलट अभिनंदन की रिहाई की माँग जोर शोर से उठाया। साथ ही लोगो ने भारत और पाकिस्तान के बीच शांति का भी पैगाम दिया।
इससे पहले पायलट अभिनंदन की रिहाई की माँग पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो की पोती फातिमा भुट्टो भी कर चुकी है।