बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट पिछले कई सालों से स्क्रीन से दूर हैं। हालांकि, फिल्म ‘सड़क 2’ में इनकी झलक नजर आई थी, लेकिन कुछ खास नहीं। पूजा भट्ट इस समय आने वाली फिल्म ‘बॉम्बे बेगम्स’ के कारण सुर्खियों में हैं। वह 19 साल बाद इसमें राहुल बोस संग रोमांटिक नजर आएंगी।
रोहुल बोस संग काम करने को लेकर पूजा भट्ट ने कहा कि इत्तेफाक देखिए, राहुल बोस मेरे इस फिल्म में को-स्टार हैं, जब मैं कमबैक कर रही हूं तो। आखिरी बार जब मैंने कैमरा फेस किया था तो वह ‘एव्रीबडी सेज आई एम फाइन’ के लिए किया था जो साल 2002 में बनी थी। इसमें एक्टर और डायरेक्टर राहुल बोस ही थे। कहीं न कहीं हमारी डेस्टिनी साथ जुड़ी हैं।
अनुष्का शर्मा को पसंद हैं विराट कोहली के कपड़े पहनना, कही थी यह बात
पूजा भट्ट ने कहा कि हम दोनों का एक फिजिकल सीन है। पिछले बार जब किसी इंसान में मेरे अंदर विश्वास रखा था तो वह राहुल बोस ही थे। वह मेरे बेहद करीबी दोस्त हैं। मैं सिनेमा और स्टारडम के बीच जब फंसी थी तो उन्होंने मुझे यह रोल दिया था। मैंने कहा था कि तुम किस तरह के दोस्त हो? मैं इस इंडस्ट्री से थक चुकी हूं और तुम मुझे रोल ऑफर कर रहे हो। उन्होंने कहा कि मैं ही केवल वह रोल अदा कर सकती हूं। मुझे खुशी है कि उन्होंने मेरे से वह रोल कराया। मेरे पास उनका यह अहसान हमेशा रहेगा।
Note- यह आर्टिकल RSS फीड के माध्यम से लिया गया है। इसमें हमारे द्वारा कोई बदलाव नहीं किया गया है।