उत्तराखंड-हरिद्वार : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दो दिवसीय ज्ञान कुंभ का शुभारंभ किया। पतंजलि विश्वविद्यालय में आयोजित ज्ञान कुंभ को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सबको अपनी भागीदारी सुनिश्चिति करनी चाहिए। ज्ञान कुंभ में देश के शिक्षा जगत की तमाम बड़ी हस्तियों मौजूद हैं। गौरतलब है कि उच्च शिक्षा विभाग अभिवन प्रयोग के तहत ज्ञानकुंभ आयोजित कर रहा है।
#Uttarakhand: President Ramnath Kovind inaugurates two-day 'Gyan Kumbh' in Haridwar; Uttarakhand Chief Minister Trivendra S Rawat and Yog Guru Ramdev also present pic.twitter.com/Ux3gCVyLKm
— ANI (@ANI) November 3, 2018
ज्ञानकुंभ में कुल पांच सत्र होंगे। इन सत्रों में अलग-अलग विषयों पर उच्च शिक्षा क्षेत्र के दिग्गज अपने विचार रखेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, योग गरु बाबा रामदेव,पतंजलि के बालकृष्ण, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, उत्तर प्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, नागालैंड के राज्यपाल पीबी आचार्य सहित शिक्षा जगत से कई जानीमानी हस्तियां मौजूद हैं।
Sagar PaRvez की फेसबुक वाल से