नई दिल्ली: आज 5 नवम्बर को धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है। आज ही के दिन समृद्धि और स्वास्थ के लिए भगवान धंवंतरी और कुबेर की पूजा की पूजा होती है। वही पुरे देशवासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके धनतेरस पर शुभकामनाएं दीं हैं। लेकिन इस बार बाजार में कुछ अलग देखने को मिल रहा है। गोल्डन बिस्कुट पर नरेंद्र मोदी की फोटो छपी नज़र आ रही है। खास बात ये है की लोगो को ये अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है।
Gujarat: A jewellery shop in Surat is selling gold&silver bars with faces of PM Modi&former PM Atal Bihari Vajpayee engraved on them.A customer says,"Lord Laxmi&Ganesh are worshiped on every #Diwali &PM Modi is also like God to us.This year I'll buy these bars & worship Modi Ji." pic.twitter.com/aSyUuWjfXO
— ANI (@ANI) November 4, 2018
प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा है की, “धनतेरस के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान धन्वंतरि हम सबको जीवन में सुख, समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।” वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनतेरस से पहले देश को संबोधित करते हुए देशवासियों से स्वदेसी सामान खरीदने की अपील की है। उन्होंने कहा की बाजार में चीज खरीदते समय ध्यान दे की खरीदी जा रही चीज से किस नागरिक को फायदा हो रहा है।
धनतेरस के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान धन्वंतरि हम सबको जीवन में सुख, समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।
Greetings on the auspicious occasion of Dhanteras. May this special day enhance the spirit of peace and prosperity in our society.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 5, 2018
प्रधानमंत्री ने आगे कहा की, मेरे प्यारे देशवासियो क्या हम यह सोच सकते है की जो चीज हम खरीद रहे है उससे मेरे देश के किस नागरिक को फायदा होगा। इस पवित्र त्योहार के लिए मैं आप सबको हृदय से बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।