
Realme C11 में दमदार बैटरी दी गई है.
अगर फोन खरीदने के लिए आपका बजट 7 हज़ार रुपये से भी कम है तो आपके ये रियलमी डेज़ सेल बेहतरीन मौका है. आइए जानते हैं कितना सस्ता हुआ Realme का 5000mAh बैटरी वाला फोन…
- News18Hindi
- Last Updated:
February 24, 2021, 8:15 AM IST
रियलमी C11 में 6.5 इंच एचडी+ (720×1600 पिक्सल) मिनीड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 20:9 के साथ आता है. फोन की स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7% है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है. ये फोन में 2.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है. रियलमी C11 एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड रियलमी UI पर काम करता है.
(ये भी पढ़ें- WhatsApp पर नहीं किया ये काम तो 15 मई से नहीं भेज पाएंगे कोई मैसेज! सिर्फ कुछ दिन तक मिलेगी कॉल की सुविधा)

Realme Days की आज से शुरुआत हो गई है.
कंपनी ने इस फोन को सिर्फ एक ही वेरिएंट 2 जीबी रैम + 32 जीबी के साथ पेश किया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
(ये भी पढ़ें- बेहद सस्ता हुआ Xiaomi का 5020mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन, मिलेगी HD+ डिस्प्ले और 4 कैमरे)
फोन में डुअल रियर कैमरा
कैमरे की बात करें तो रियलमी का ये फोन डुअल रियर कैमरे सेटअप के साथ आता है, जिसमें अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन कैमरे के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें AI ब्यूटी, फिल्टर मोड, HDR, पोर्ट्रेट मोड और टाइमलैप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
पावर के लिए रियलमी C11 में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जिंग के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wifi 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.