पाकिस्तान सुपर लीग का तीसरा मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस के बीच में खेला गया। लो स्कोरिंग मैच में इस्लामाबाद की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट से जीत दर्ज की। मुल्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मोहम्मद रिजवान की 71 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। जवाब में इस्लामाबाद की टीम ने इस लक्ष्य को 19 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैच के दौरान शाहिद अफरीदी ने जबर्दस्त फुर्ती दिखाते हुए डायरेक्ट थ्रो मारकर बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई। अफरीदी द्वारा किए गए रनआउट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
CRAZY RUN OUT BY AFRIDI 😲
The Sultans dugout is overjoyed! #MatchDikhao l #HBLPSL6 I #IUvMS pic.twitter.com/JcBcgRButP— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 21, 2021
यह नजारा देखने को मिला इस्लामाबाद की पारी के 11वें ओवर के दौरान, जब अफरीदी गेंदबाजी कर रहे थे। अफरीदी के ओवर की पांचवीं गेंद को हुसैन तलत ने हल्के हाथों से खेला और रन लेने के लिए दौड़ पड़े। दूसरे छोर पर खड़े इफ्तिखार अहमद ने भी तलत के कॉल पर दौड़े, लेकिन वह अफरीदी से तेज नहीं भाग सके। अफरीदी ने अपने फॉलो थ्रो में गेंद को उठाया और बैटिंग एंड पर सीधा स्टंप पर निशाना लगाया। अफरीदी की फुर्ती के आगे इफ्तिखार अहमद काफी पीछे रह गए और क्रीज के आसपास भी नहीं पहुंच सके। शाहिद अफरीदी की टीम को भले ही इस मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन अफरीदी ने अपने चार ओवर में महज 24 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।
IPL नीलामी में नहीं बिके कीवी बल्लेबाज का धमाका, 59 बॉल पर जड़े
मुल्तान की टीम ने 10 ओवर तक मैच पर अपनी पकड़ काफी मजबूत बना रखी थी, लेकिन इस्लामाबाद की तरफ से आखिरी के ओवरों में लुइस ग्रेगरी ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए महज 31 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 49 रनों की नाबाद पारी खेलकर मैच का रूख पलट दिया। दोनों ही टीमों का यह टूर्नामेंट का पहला मुकाबला था। पीएसएल 2020 का खिताब कराची किंग्स की टीम ने अपने नाम किया था।
Note- यह आर्टिकल RSS फीड के माध्यम से लिया गया है। इसमें हमारे द्वारा कोई बदलाव नहीं किया गया है।