यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने चार शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों और एक दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है। रेल मंत्रालय के अनुसार, इन चार शताब्दी और एक दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 10 अप्रैल 2021 से 15 अप्रैल 2021 के बीच शुरू होगा।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 5 अप्रैल को ट्वीट किया था, “चार शताब्दी एक्सप्रेस और एक जोड़ी हमसफर और दुरंतो में से प्रत्येक 10 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच सेवा शुरू करेगी। यह रेल यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा प्रदान करने के लिए किया गया है।”
Indian Railways announces
04 Shatabadi Specials & 01 Duranto Spl train:-
◆02013/14 & 04053/54 New Delhi-Amritsar Shatabdi
◆04051/52 New Delhi-Daurai Shatabdi
◆02046/45 Chandigarh-New Delhi Shatabdi
◆02265/66 Delhi Sarai Rohilla-Jammu Tavi Duranto Special. pic.twitter.com/FEUjDqAsbJ— Ministry of Railways (@RailMinIndia) April 8, 2021
10 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच इन रूटों पर शुरू हो रही है सर्विस:
1) नई दिल्ली – अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल (ट्रेन नंबर 02013/14): यह ट्रेन रोजाना चलेगी।
2) नई दिल्ली – अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल (ट्रेन नंबर 04053/54): यह ट्रेन सेवा सप्ताह में एक बार (गुरुवार को) चलेगी।
3) नई दिल्ली – दौराई शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल (ट्रेन नंबर 04051/52): यह ट्रेन भी रोजाना चलेगी।
4) चंडीगढ़ – नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल (ट्रेन नंबर 02046/45)। यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी।
5) सराय रोहिल्ला, दिल्ली – जम्मू तवी दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल (ट्रेन नंबर 02265/66): यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी।
यात्रियों की सेवा में समर्पित, भारतीय रेल द्वारा 4 शताब्दी स्पेशल, तथा एक दुरंतो स्पेशल ट्रेन आरंभ की जा रही हैं।
10 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच यह सेवायें शुरु होंगी, जिनसे सुविधाजनक, और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित होगी। pic.twitter.com/Owz3zzL5SU
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) April 5, 2021
रेल मंत्रालय का कहना है, “ट्रेनों में कोरोना को लेकर राज्य और केंद्र सरकार के सभी मानदंडों, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन आदि का पालन किया जाना चाहिए। का पालन किया जाना चाहिए। कोरोना से जुड़ी अन्य सभी सावधानियां भी सुनिश्चित की जानी चाहिए।”
Note- यह आर्टिकल RSS फीड के माध्यम से लिया गया है। इसमें हमारे द्वारा कोई बदलाव नहीं किया गया है।