तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से 180 किलोमीटर दूर कुड्डालोर जिले में मौजूद नेवेली पावर प्लांट के स्टेज-2 में एक बॉयलर में विस्फोट से 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि इस हादसे में 17 लोग घायल हुए हैं घायलों को इलाज के लिए एलएनसी लिग्नाइट अस्पताल पहुंचाया गया है।
वही अभी तक बॉयलर विस्फोट होने के कारण का पता नहीं चल पाया है मौके पर जिला प्रशासन के बचाव दल के अलावा एलएनसी की दमकल टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और बचाओ अभियान में जुट गई हैं।
न्यूज़ एजेंसी एनआईए के अनुसार कुड्डालोर के पुलिस अधीक्षक एम श्री अनुभव ने बताया कि नेवेली लिग्नाइट संयंत्र के बॉयलर में हुए विस्फोट में 6 की मौत और 17 लोग घायल हुए है।
#UPDATE – 6 dead & 17 injured in an explosion at a boiler of Neyveli lignite plant: M. Sree Abhinav, Cuddalore Superintendent of Police https://t.co/jtaOudE9P0
— ANI (@ANI) July 1, 2020
मीडिया में छपी खबरों के अनुसार प्लांट के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है हालांकि जिस लायर में विस्फोट हुआ है वह स्माल में नहीं था गौरतलब है कि नवेली पावर प्लांट कंपनी में 27000 कर्मचारी काम करते हैं।
मई के महीने में भी प्लांट के एक बॉयलर में विस्फोट हुआ था। उस समय 84 मीटर ऊंचाई वाले बॉयलर में विस्फोट हुआ था। जब इस बॉयलर में विस्फोट हुआ तब 32 मीटर की दूरी पर कर्मचारी मौजूद थे। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुयी थी और 8 मजदूर घायल हुए थे।