हैदराबाद: तेलंगाना में बुधवार को हुये दर्दनाक हादसे में मरने वालों की संख्या 57 हो गई है। दुर्घटना में 30 लोग घायल हुए है। इस भयंकर हादसे में ज्यादातर मौतें महिलाओं की हुई हैं। एक्सीडेंट में करीब 36 महिलाओं की मौत हुई है, साथ ही 6 बच्चों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी है। आपको बतादें कि बस कोंडागट्टू से जगतियाल के लिए आ रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ।
Statutory warning : disturbing visuals. Over 25 killed in bus accident in Kondagattu near Jagtial inn#Telangana. pic.twitter.com/GFVTHAy9zt
— T S Sudhir (@Iamtssudhir) September 11, 2018
खबरों के अनुसार, बस जरुरत से ज्यादा ओवरलोडेड थी। बताया जा रहा है कि बस में 90 से अधिक लोग सफर कर रहे थे। जबकि बस की कैपेसिटी 50 लोगों थी। बस कोंडाकट्टू पहाड़ियों से अंजानया स्वामी मंदिर से लौट रही थी। तभी चालक ने बस पर से अपना अपना नियंत्रण खो दिया। रिपोर्ट में दुर्घटना की वजह मोड़ पर तेज स्पीड होने से ड्राइवर का बस से नियंत्रण खोना बताया जा रहा है। बस के अचानक तेज गति से मुड़ने के कारण एक तरफ के यात्री अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ चले गए। इस वजह से बस का बैलेंस बिगड़ गया।
TRS MP K Kavitha&Telangana Min KT Rama Rao visit hospital to meet those injured in the state-run RTC bus accident that occurred near Kondaagattu, today. K Kavitha says,“Govt announced ex-gratia to families of the deceased. State Govt will pay for treatment of injured.” #Telangana pic.twitter.com/msKVoKUxv1
— ANI (@ANI) September 11, 2018
घटनास्थल पर परिवहन मंत्री से लेकर आरटीओ अधिकारी तक सब पहुंचे थे। पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है कि आखिरी ये हादसा कैसे हुआ। उधर स्थानीय लोगों में राज्य की परिवहन बस सेवा की खस्ता हालत को लेकर नाराजगी भी देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने सड़कों की खराब स्थिति और TSRTC की कथित लापरवाही पर अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जताई है। इस दुर्घटना को तेलंगाना में हुए अबतक का सबसे बड़ा सड़क हादसा माना जा रहा है।
The bus accident in Telangana’s Jagtial district is shocking beyond words. Anguished by the loss of lives. My thoughts and solidarity with the bereaved families. I pray that the injured recover quickly.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 11, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने घटना पर ट्वीट कर शोक जताया। तथा प्रदेश सरकार ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।