जम्मू कश्मीर: बुधवार दोपहर बीएसएफ की 37वीं बटालियन के एक दस्ते पर जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले के पांडच इलाके के पास आतंकवादियों ने हमला बोल दिया। इस आतंकी हमले में हमारे दो बीएसएफ जवान शहीद हो गए।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, हमले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान घायल हो गए हैं। जिसमे से एक ने दम तोड़ दिया है। आधिकारिक ब्यान के अनुसार, यह आतंकी हमला गांदरबल जिले के पांडच इलाके के पुरानी सड़क के पास घात लगाए बैठे आतंकियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया।
#UPDATE Both injured troopers succumbed to injuries. Reports received that two weapons also been lifted. Details to follow: Border Security Force (BSF) https://t.co/d21CHbA9rj
— ANI (@ANI) May 20, 2020
घायल सुरक्षा कर्मियों को इलाज के लिए SKIMS अस्पताल ले जाया गया था लेकिन डॉक्टरों ने दो जवानों मृत घोषित कर दिया। वही इस हमले के बाद बडगाम में 4 ओवर ग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान हो चुकी है मुद्दसिर अहमद, यूनिस वाजा, नाजिर अहमद और अहमद डार शामिल थे।
गिरफ्तार किये गए आतंकियों के चारों सहयोगियों के पास से एक पिस्टल, ग्रेनेड समेत भारी गोला बारूद मिला है। ये सभी आतंकियों को रसद समेत कई चीजे मुहैया कराते थे। इन सभी के खिलाफ UAPA और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।