राखी सावंत का इन दिनों एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमे राखी एक काले रंग का लेप लगाए बैठी है। वही वीडियो में राखी खुद बता रही है की यह लेप गाय के गोबर का है। फिर आगे कहती है ‘अगर आपको किसी भी चीज की प्रॉब्लम है, तो ऐसे में डॉक्टर उमेश के क्लीनिक में एक पैक लगाया जाता है।’ जिसके बाद वीडियो में राखी डॉक्टर उमेश को आवाज लगाती है।
फिर डॉक्टर उमेश की तरफ कैमरा करके पूछती है की ये किस जिच का लेप है तो उमेश बताते है की ये गाय के गोबर का लेप है। जिसके बाद राखी कह रही है की अगर इसको लगा लिया तो लाइफ के सारे टेंशन चाहे वो इनकम टैक्स की टेंसन हो चाहे लाइफ में कोई और टेंसन हो।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड करने के बाद राखी के फालोवर तरह-तरह के कमेंट कर रहे है। बतादे की राखी सावंत अब टीवी पर कुछ अलग करने जा रही है। इस बार राखी एक हॉरर शो में चुड़ैल की भूमिका निभाने जा रही है।
राखी ने बताया की, मैंने अपने करियर में बहुत काम किये है। लेकिन पहली बार किसी फिक्शन शो में दिखूंगी। बताया की उस शो में मै एक चुड़ैल का रोल करने जा रही हूँ जो मोहिनी की मदद करती है। मैं इस तरह के किरदार का कबसे वेट कर रही थी।