छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक दर्दनाक हादसे से इलाके में दहशत फ़ैल गयी। मीडिया खबरों के मुताबिक, सड़क किनारे खड़े ट्रक में तेज़ स्पीड स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए तथा सवार 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। वही इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भीषण हादसा गुरुवार दोपहर के करीब रायपुर में बिलासपुर हाईवे पर हुआ। हादसे के बाद स्कॉर्पियो में बैठे 5 लोग बुरी तरह फंस गए जिन्हे पुलिस की सहायता से निकाला गया।
उस समय पुलिस ने बताया था की इस हादसे में मरने वालो की पहचान नहीं हो पायी है। सीजी 10 एफए 1680 नंबर की स्कॉर्पियो की रफ़्तार बहुत ज्यादा थी ऐसा स्थानीय लोगों का कहना है।