भारत और इंग्लैंड के बीच मोटेरा स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने मोटेरा के मैदान पर 21 फरवरी को हुए फिटनेस टेस्ट को पास कर लिया है और वह तीसरे टेस्ट में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे। उमेश ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उनको भारत वापस लौटना पड़ा था।
NEWS: @y_umesh added to #TeamIndia squad for the last two @Paytm #INDvENG Tests.
Details 👉 https://t.co/PO6nBt8JWu pic.twitter.com/Ek796rZ0Is
— BCCI (@BCCI) February 22, 2021
Note- यह आर्टिकल RSS फीड के माध्यम से लिया गया है। इसमें हमारे द्वारा कोई बदलाव नहीं किया गया है।