गांव में पीड़ित परिवारों से बातचीत करते जांच दल के सदस्य : आखिर क्या इसे ही कानून का राज कहते हैं
यह किसी लोकतंत्र में सातवें आसमान जैसी घटना होनी चाहिए पर यह हमारे देश के हुक्मरानों के लिए दो टके के बात है कि एक ही गांव में एक ही दिन में 280 लोगों पर यूएपीए जैसा काला कानून लगा दिया जाता है और मीडिया चुप्पी साध लेती है…
मनावाधिकार संगठन NCHRO के दखल के बाद पुलिस अधीक्षक ने कहा देखते हैं क्या है पूरा मामला, जांच दल राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को सौंपेगा अपनी जांच रिपोर्ट, एफआईआर सांप्रदायिक मंशा से गयी है लिखी
उत्तर प्रदेश, बहराइच। दिल्ली के मानवाधिकार संगठन NCHRO ने साम्प्रदायिक तनाव के बाद आज गाँव खैरा बाजार इलाके का दौरा कर तथ्य जुटाए। पिछले दिनों इस इलाके में हुए साम्प्रदायिक तनाव के बाद पुलिस ने अल्पसंख्यक समुदाय के 80 नामजद और 200 अज्ञात लोगों पर आतंकवाद के मामले इस्तिमाल किया जाने वाला काला कानून यूएपीए लगा दिया है।