मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर एक अजीबो-गरीब शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में दूल्हा और दुल्हन दोनों ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करते नजर आ रहे हैं। क्योंकि वीडियो में दोनों लकड़ी के डंडे के सहारे से एक दूसरे को वरमाला पहनाते हुए नजर आ रहे हैं।
कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया है तथा सरकार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को फॉलो करने के लिए कहा गया है। सरकार के नियमों को कुक्षी तहसील के ग्राम पंचायत टेकी के रहने वाले सरकारी टीचर जगदीश मंडलोई ने बखूबी निभाया है। उन्होंने अपनी लड़की की शादी जिस तरह से की है वह अपने आप में एक सोशल डिस्टेंसिंग का उदाहरण बन गया है।
जगदीश मंडलोई की लड़की भारती मंडलोई की सगाई अमझेरा के रहने वाले डॉक्टर करण सिंह निगम के पुत्र डॉ राजेंद्र निगम से 26 अप्रैल को होनी थी। शादी के कार्ड भी बांट चुके थे। लेकिन इसी दौरान कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में लॉकडाउन लागू कर दिया गया था।
धार जिले में #Social_Distancing का ऐसा सख्त पालन कि वरमाला भी डंडे. से पहनाई:) @ndtvindia @ndtv #lockdownindia #lockdown #COVID__19 #coronavirus @alok_pandey @sharadsharma1 @shailendranrb @ajaiksaran @manishndtv pic.twitter.com/nBM5eT2UNG
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) May 2, 2020
वही समय पर शादी करने के लिए दूल्हा और दुल्हन के परिवार के लोग और दोनों तरफ के मुखिया ने आपस में समझौता कर सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करते हुए मंदिर में शादी संपन्न कराने का फैसला लिया।
इस शादी में अधिक लोग इकट्ठा ना हो इस बात का भी ध्यान रखते हुए गांव के ही एक हनुमान मंदिर में कुछ चंद लोगों की उपस्थिति के बीच दोनों की शादी करवाई गई। शादी की रस्में शुरू होने से पहले पूरे मंदिर को सैनिटाइज किया गया। उसके बाद दूल्हा और दुल्हन 1 मीटर की दूरी पर खड़े होकर एक दूसरे को लकड़ी के डंडे के सहारे से माला पहनाई फिर हिंदू रीति रिवाज से शादी संपन्न हुई।