कोरोना संकट के चलते हर तरफ माहौल गर्म है, कोरोना के खौफ से लोग काफी डरे हुए हैं। इस बीच कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसे देखर मन प्रसन्न हो जाता है। एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक 15 महीने की कोरोना पॉजिटिव बच्ची डॉक्टर को अस्पताल में फ्लाइंग किस देती हुई नज़र आ रही है।
यह वीडियो चंडीगढ़ के PGIMER हॉस्पिटल की है, यहां एडमिट एक 15 महीने की बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बच्ची डॉक्टर को फ्लाइंग किस देती दिखाई दे रही है।
आज तक में छपी ख़बर के अनुसार, बच्ची के साथ इस वीडियो में दिखने वाले डॉक्टर नरेंद्र त्यागी ने इंडिया टुडे से बताया कि, यह मामला 4 मई रात 11.30 बजे का है, उन्होंने बताया कि उस दिन हम नाइट शिफ्ट पर थे, वीडियो में बच्ची की मां की आवाज भी सुनाई दे रही है, जिसका कोरोना टेस्ट नेगेटिव निकला है।
यह वीडियो इसलिए भी काफी वायरल हो रहा है, क्योंकि नर्सिंग ऑफिसर को बच्ची के बेहद करीब खड़ा हुआ देखा जा रहा है, हाल ही में यह चर्चा थी कि अस्पताल के नर्सिंग ऑफिसर या डॉक्टर कोरोना वायरस के रोगियों से दूरी बनाए रखते हैं।
देखिए वीडियो
A Very Cute Video Is Going Viral Of A 15 Month Old Baby Girl Giving Flying Kisses To Nursing Staff She Is COVID 19 Positive And Is Admitted To PGI Chandigarh#socialmela #covid19 #coronavirus #chandigarh pic.twitter.com/KMPjZJv7YQ
— Social Mela (@social_mela) May 8, 2020