

पेटीएम के CEO ने Google Pay यूज़र की मदद करने का वादा किया है.
पेटीएम के विजय शेखर शर्मा ने ट्विटर पर गूगल पे के परेशान यूज़र को पेटीएम इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है, जिसके साथ यूज़र को CEO-लेवल कस्टमर सपोर्ट भी दिया जाएगा.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 24, 2021, 9:31 AM IST
आगे शर्मा ने कहा कि उसे इसके साथ CEO-लेवल कस्टमर सपोर्ट भी मिलेगा. विजय शेखर शर्मा के किए गए वादे के बाद ट्विटर पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन सामने आने लगे. जहां कुछ लोगों ने पेटीएम और उसके कस्टमर सपोर्ट को लेकर शर्मा के साथ सहमती दिखाई, वहीं कुछ लोगों ने इसपर मिली जुली राय दी है.
ट्विटर यूज़र दिवांश मेहता ने भी चल रही इस बातचीत में रिप्लाई कर कहा, ’पेटीएम, गूगल पे से लाख गुना बेहतर है, लेकिन एक सिंगल ऐप में कई तरह के फीचर देने से आम लोगों के लिए इसे समझना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. इसलिए मैने लोगों को धीरे-धीरे फोनपे पर शिफ्ट होते देखा है’.
हालांकि, कई अन्य लोगों ने शर्मा के ‘CEO लेवल सपोर्ट’ के दावे पर कहा कि जैसा कि ऐप के संस्थापक ने दावा किया है पेटीएम ग्राहक समर्थन वास्तव में प्रोफेशनल नहीं है. एक ट्विटर यूज़र अमरेन्द्र दुबे ने कहा, पेटीएम सपोर्ट मेरे लिए अब तक का सबसे बुरा अनुभव है. ये बेकार प्रोडक्ट्स डेलिवर करते हैं, और और प्रोडक्ट वापस करने योग्य होने के बावजूद भी रिटर्न नहीं लेते हैं. विजय शेखर शर्मा से समर्थन मांगना बहुत निराशाजनक है. पेटीएम अपनी नीति का पालन नहीं करता है.’एक ऑनलाइन भुगतान वॉलेट के रूप में शुरू होने के बाद, पेटीएम भारत के अब तक के सबसे सफल स्टार्टअप में से एक बन गया है.