आंध्र प्रदेश: विशाखापट्टनम जिले के दंबरीगुडा मंडल में लिप्पिटीपुत्ता गांव में ‘ग्राम र्दिशनी’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुँचे सत्तारूढ़ तेदेपा के विधायक किदारी सर्वेश्वर राव और पूर्व विधायक सिवेरी सोमा की माओवादी ने रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी।
यह घटना विशाखापट्टनम जिले के दंबरीगुडा मंडल में लिप्पिटीपुत्ता गांव में तब हुई जब वह गांव में ‘ग्राम र्दिशनी’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुँचे। विशाखापट्टनम जिले के पुलिस उप महानिरीक्षक सी श्रीकांत ने PTI-भाषा से बताया की, ‘ग्राम र्दिशनी’ कार्यक्रम में गांव वालो के साथ माओवादियों का एक समूह आया और उसने विधायक की गाड़ी रोक दी। जैसे ही विधायक किदारी सर्वेश्वर राव के सुरक्षाकर्मी और पूर्व विधायक नीचे उतरे उन्होंने उनसे एके-47 राइफल छीन कर
Visakhapatnam: #Visuals from the spot where TDP leaders Kidari Sarveswara Rao & Siveri Soma, present and former MLA from Araku respectively, were shot dead by Naxals today. #AndhraPradesh pic.twitter.com/RoFBBHQUK7
— ANI (@ANI) September 23, 2018
विधायक सर्वेश्वर राव और पूर्व विधायक की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होने बताया की, विधायको के हत्या के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। साथ ये भी कहा की हत्या में शामिल माओवादियों की संख्या का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
हालाँकि पुलिस की जानकारी के अनुसार, माओवादी आंध्र-ओडिशा सीमा समिति के सचिव रामकृष्ण के लीडरशिप में लगभग 50 से 60 लोगो के इस हत्या में शामिल होने की आशंका है। सूत्रों की जानकारी के अनुसार, माओवादीयो ने सर्वेश्वर राव और पूर्व विधायक से कुछ टाइम के लिये बातचीत की और उसके बाद उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। उधर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू फिलहाल न्यूयॉर्क में हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि हमने विशाखापट्टनम के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से हत्या के बारे में बातचीत की और घटना का पूरा ब्योरा मांगा है। बयान में कहा गया है कि उप मुख्यमंत्री एन चिना राजप्पा और डीजीपी हरीश कुमार गुप्ता घटनास्थल के लिये रवाना हो गए हैं।
ताज़ा अपडेट पाने के लिए आप इस लिंक को क्लिक करके हमारे फेसबुक पेज को लाइक कर सकते है