हालांकि कई बार ऐसा भी हो सकता हैं जब आप अपना फोन खो चुके हों या आपके मोबाइल का कैमरा काम न कर रहा हो, जिसकी वजह से QR कोड को स्कैन करना और वॉट्सऐप वेब में लॉगिन करना मुमकिन नहीं होता. ऐसी स्थिति में आप नीचे दिए गए स्टेप्स को अपना सकते हैं और बिना QR कोड के वॉट्सऐप वेब पर लॉग इन कर सकते हैं. आइए जानतें है पूरे स्टेप्ल की डिटेल, जिसे आपको फॉलो करना होगा.
(ये भी पढ़ें- सिर्फ 19 रुपये में करें अनलिमिटेड कॉलिंग और पाएं इंटरनेट डेटा, जानें कौन सा है इतना प्रीपेड रिचार्ज प्लान)
स्टेप 1 : वेब से BlueStacks डाउनलोड करें और इसे अपने PC में इंस्टॉल करें.स्टेप 2: BlueStacks ऐप स्टोर ओपेन करें और वॉट्सऐप को सर्च मेन्यू में सर्च करें और डाउनलोड करें.
स्टेप 3 : अपना फोन नंबर डालें जिसे आप वॉट्सऐप वेरीफ़िकेशन कोड के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं
स्टेप 4: QR कोड को स्कैन किए बिना आपके PC में वॉट्सऐप सफलता से इंस्टॉल हो जाएगा.
(ये भी पढ़ें- बेहद सस्ता हो गया Samsung का 3 कैमरे वाला दमदार स्मार्टफोन, बजट कीमत में मिलेगी 6000mAh बैटरी)
स्टेप 5: अब आप मैन्यू बटन पर प्रेस करके मैनेज कांटैक्ट के ऑप्शन पर क्लिक करके उन कांटैक्ट्स को ऐड कर सकते हैं जिनके साथ आप कम्यूनिकेट करना चाहते हैं. कांटैक्ट मैनेज करने का कारण ये है कि आपके पीसी पर इस्तेमाल होने वाला फोन नंबर आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाले मोबाइल नंबर से अलग होगा.
स्टेप 6: ये सुनिश्चित करें कि आप अपने फोन पर उसी नंबर का इस्तेमाल न करते हों, जिसका इस ऐप मे यूज़ हो रहा हो. आपका मोबाइल नंबर और इस ऐप का नंबर, दोनों स्थानों पर अलग-अलग होना चाहिए.