
सचिन वझे व अनिल परब (Photo Credits ANI)
मुंबई: मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक रखने और मनसुख हिरेन की हत्या मामले में गिरफ्तार निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वझे(Sachin Waze) ने बुधवार को एक और बड़ा खुलासा किया है. वझे ने महाराष्ट्र के अनिल देशमुख (Anil Deshmukh News) पर उगाही का आरोप लगाने के बाद अब शिवसेना नेता व महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अनिल परब (Minister Anil Parab) के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है. एनआईए को लिखे चिट्ठी में वझे ने दावा किया है कि अनिल परब ने भी उनसे ठेकेदारों से पैसे उगाहने के लिए कहा था.
सचिन वझे द्वारा एनआईए को लिखे चिट्ठी के बाद अनिल परब ने अपने सफाई में कहा, वझे पहले इस बात को क्यों नहीं बताई. अचनाक से वह पत्र लिखकर मेरे बारे में ये सरे आरोप लगा रहे है. इसका मतलब साफ़ है कि सरकार को बदनाम करने के लिए यह सब किया जा रहा है. यह एक साजिश है. ऐसे में मै किसी भी तरह के जांच के लिए तैयार हूं. मैं नार्को टेस्ट के लिए भी तैयार हूं. अनिल परब ने अपने बयान में बीजेपी को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दो दिन पहले बीजेपी के कार्यकर्ता कह रहे थे इस केस में अनिल परब का भी नाम है. उन्हें भी इस्तीफा देना पड़ेगा तो उन्हें कैसे मालूम था कि सचिन वझे एएनआई को पत्र लिखने वाला हैं. यह भी पढ़े: रविशंकर प्रसाद ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना- कहा, ‘अनिल देशमुख के इस्तीफे के बाद भी खामोश क्यों हैं सीएम
अनिल परब की सफाई:
Why didn’t Sachin Waze talk about it earlier? He didn’t mention Anil Parab earlier. Suddenly, he writes a letter. It means that he has been made to do all this, to defame the govt. I’m ready for any kind of inquiry. I’m even ready for narco test: Maharashtra Minister Anil Parab
— ANI (@ANI) April 7, 2021
बता दें कि सचिन वझे ने बुधवार को एनआईए को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि अनिल परब ने उनसे एक ट्रस्टी से पैसे वसूलने के लिए कहा था. अपने लेटर में वझे ने कबूल किया है कि महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने उन्हें मुंबई में बार और रेस्ट्रॉन्ट से पैसे उगाही करने के लिए कहा था. वझे की इस चिट्ठी के बाद से महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर से बवाल मच गया हैं.
Note- यह आर्टिकल RSS फीड के माध्यम से लिया गया है। इसमें हमारे द्वारा कोई बदलाव नहीं किया गया है।